scorecardresearch
 

IP यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, इन 19 UG कोर्सेस में CUET-UG स्कोर से होगा दाखिला

IPU Admission 2024: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने कुल 19 अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी ने पहले ही साफ तौर पर कह दिया था कि CET और NLT की मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले होने के बाद ही CUET-UG की मेरिट लिस्ट के वरीयता दी जाएगी.

Advertisement
X
UG Admission 2024
UG Admission 2024

IPU Admission 2024: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) ने स्नातक के 19 प्रोग्राम्स के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (CUET-UG) के आधार पर दाखिले लेने की घोषणा कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हो चुके हैं. IP यूनिवर्सिटी ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. CET और NLT मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिला लेने वाले छात्रों को पहली वरीयता दी जाएगी. CET और NLT के आधार पर दाखिला हो जाने के बाद ही दूसरी वरीयता में CUET-UG स्कोर कार्ड के आधार पर दाखिले लिए जाएंगे.

Advertisement

20 अगस्त तक करें आवेदन
जो छात्र CUET-UG के आधार पर इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक हैं वे 20 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. दाखिले से जुड़ी सारी जानकारी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ipu.admissions.nic.in और ipu.ac.in पर मिलेगी.

IPU admissions 2024: एलिजिबिलिटी
जो भी छात्र इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में CUET-UG स्कोर कार्ड के आधार पर दाखिला लेने के इच्छुक हैं , उनके लिए आवश्यक है कि उनके पास CUET-UG का स्कोर कार्ड हो. इसके साथ ही छात्र ने संबंधित विषय से 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो. छात्रों को सुनिश्चित करना होगा कि 12वीं में यूनिवर्सिटी द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार ही प्रतिशत हासिल किए हों. एलिजिबिलिटी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

आवेदन शुल्क
CUET-UG स्कोर कार्ड के आधार पर दाखिला 9 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त 2024 तक चलेंगे. दाखिला लेने के सभी इच्छुक छात्रों को अपने पसंद के प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए 2500/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

Advertisement

इन 19 यूजी कोर्सेज में होगा एडमिशन

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किए जाने वाले अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में विभिन्न कोर्सेस शामिल हैं जैसे- BCA, BSc (योगा), B.Design, BS (Packaging Technology), BBA/BBA-MBA, BA (JMC), BHMCT, BPharm, BSc-MSc, LLB, BA (लिबरल आर्ट्स), BA (अंग्रेजी), BCom, BA (अर्थशास्त्र), BTech (बायोटेक), BSc (पर्यावरण विज्ञान), पैरामेडिकल प्रोग्राम, BSc (MIT), और BSc (MTR) कोर्स शामिल हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement