Jamia Millia Islamia Entrance Exam Dates: दिल्ली की जामिया मिलिया विश्वविद्यालय ने ग्रेजुएशन और मास्टर्स कोर्स में एडमिशन (JMI Admission 2024) के लिए एंट्रेंस एग्जाम के लिए नई तरीखों की घोषणा की है. दरअसल, देश में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल 2024 से शुरू होने जा रहे हैं. इस बार देशभर में 7 चरणों में चुनाव आयोजित किये जाएंगे और नतीजे 04 जून को घोषित होंगे. चुनावों के चलते एग्जाम की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है.
9 और 10 जून को आयोजित होंगे ये एंट्रेंस एग्जाम
जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करते हुए यह सूचित किया है कि लोक सभा चुनाव 2024 के चलते जामिया एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों को स्थगित किया गया है. जारी नई डेटशीट के अनुसार, 9 जून 2024 से एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा जो कि 11 जून तक चलेंगे. पहले दिन यानी कि 9 जून को संस्थान चार एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा. इस दिन एमए इकोनॉमिक्स के लिए एंट्रेस एग्जाम होगा, जिसकी टाइमिंग सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजे तक रखी गई है. इसके बाद 11:30 से एमए अप्लाइड साइकोलॉजी का एग्जाम होगा. इसके बाद दोपहर ढाई बजे से डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग का एग्जाम होगा जो कि शाम 4:30 तक चलेगा.
9 जून को एमए के एंट्रेंस एग्जाम के साथ-साथ एमबीए के एंट्रेंस एग्जाम भी लिए जाएंगे. दोपहर ढाई बजे से शाम 4:30 तक एमबीए फाइनेंस/फैमिली बिजनेस, एंटरप्रेन्योर की परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद अगले दिन यानी कि 10 जून 2024 को बीएड का एंट्रेंस एग्जाम होगा जो कि सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगा. 10 जून को दोपहर 02.30 बजे से शाम 04 बजे तक एमए ह्यूमन रिसोर्स मेनेजमेंट और एमए अरेबिक का एग्जाम होगा.
11 जून को होंगे इन कोर्सेस के एंट्रेंस एग्जाम
11 जून को जामिया पांच एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करेगा. 11 तारीख की सुबह 9:30 से 11 बजे तक एमए सोशल वर्क का एंट्रेंस एग्जाम होगा. इसके बाद दूसरी शिफ्ट में यानी कि 11:30 से एक बजे तक एमए इंग्लिश और बीएससी एरोनॉटिक्स/मेकेनिकल/एवीऑनिक्स की परीक्षा का आयोजन होगा. दोपहर ढाई बजे से चार बजे तक एमसीए और एमए इतिहास की परीक्षा होगी.