scorecardresearch
 

Exam Cancelled: कोरोना महामारी और वीकेंड लॉकडाउन के चलते जामिया यूनिवर्सिटी PHd एंट्रेस एग्‍जाम स्‍थगित

Exam Cancelled: दिल्‍ली में यूनिवर्सिटी कैंपस कोरोना का नया शिकार बन रहे हैं. JNU ने भी शुक्रवार को कैंपस में 11 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्‍टल खाली कर घर जाने की अपील की है.

Advertisement
X
Jamia University
Jamia University
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 20 से 26 अप्रैल के बीच होनी थी
  • 24 अप्रैल को राज्‍य में कर्फ्यू लागू रहेगा

Exam Cancelled: राजधानी दिल्‍ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और दिल्‍ली सरकार द्वारा लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू के मद्देनज़र जामिया मिलिया इस्‍लामिया यूनिवर्सिटी ने PHd एंट्रेस एग्‍जाम स्‍थगित कर दिया है. एंट्रेंस एग्‍जाम 20,22,24 तथा 26 अप्रैल को आयोजित किया जाना था. एग्‍जाम अब अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है.

Advertisement

दिल्‍ली में यूनिवर्सिटी कैंपस कोरोना का नया शिकार बन रहे हैं. JNU ने भी शुक्रवार को कैंपस में 11 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छात्रों से हॉस्‍टल खाली कर घर जाने की अपील की है. जामिया प्रशासन ने बढ़ रहे संक्रमण के चलते एंट्रेस एग्‍जाम स्‍थगित किए हैं क्‍योंकि 24 अप्रैल की परीक्षा के दिन राज्‍य में लॉकडाउन लागू रहेगा. 

दिल्‍ली में बढ़ रहे कोरोना पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि एग्‍जाम सेंटर्स कोरोना हॉटस्‍पॉट बन सकते हैं. राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं भी अगले आदेश तक के लिए स्‍थगित हैं. CBSE समेत अन्‍य बोर्ड भी कोरोना संक्रमण के देखते हुए परीक्षाएं स्‍थगित कर रहे हैं. मेडिकल कोर्सेज़ में दखिले के लिए आयोजित NEET PG 2021 एग्‍जाम भी स्‍थगित कर दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement