JEE Advanced Attempts two or three times? सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट की लिमिट घटाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई की सहमति दे दी है. जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों ने पिछले महीने परीक्षा में बैठने की लिमिट (JEE Advanced Attempts) घटाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका दायर करने वाले छात्रों का कहना है कि बोर्ड (JAB) ने अचानक जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट घटाने के निर्णय ने हजारों छात्रों की आकांक्षाओं को खतरे में डाल दिया है.
बोर्ड ने 13 दिन में पलटा था खुद का नियम
दरअसल, बोर्ड ने 5 नवंबर 2024 को प्रेस रिलीज के माध्यम से जेईई एडवांस्ड के लिए प्रयासों की संख्या बढ़ाई थी. इससे पहले छात्र केवल दो बार ही IITs में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन 5 नवंबर को जेईई एडवांस्ड में बैठने की सीमा को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया गया. इसके कुछ दिन बाद ही 18 नवंबर 2024 को बोर्ड ने एक और प्रेस रिलीज जारी कर अपने फैसले को वापस लेने की सूचना दी. बोर्ड ने जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट की लिमिट फिर से तीन से घटाकर दो कर दी. छात्रों ने इसी फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. गुरुवार को कोर्ट ने छात्रों की शिकायत सुनने के लिए सहमति दी है.
जेईई एस्पिरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट से क्या है?
पिछले महीने 22 छात्रों ने प्रयासों की संख्या में कमी को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी. याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि उन्होंने 2023 में अपनी कक्षा 12वीं की परीक्षा पास कर ली थी और वे पहले से ही इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकित थे, लेकिन जब उपलब्ध प्रयासों की संख्या दो से तीन हो गई, तो उन्होंने JEE एडवांस्ड 2025 की तैयारी शुरू कर दी. इस तैयारी में JEE मेन 2025 आवेदन पत्र शुल्क, कोचिंग कक्षाओं की फीस जमा करना और टेस्ट सीरीज़, अध्ययन सामग्री/पुस्तकों और अन्य तैयारी पाठ्यक्रमों पर पैसा खर्च करना शामिल था.
छात्रों के वकील संजीत त्रिवेदी के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है, 'याचिकाकर्ता JAB द्वारा JEE-एडवांस्ड 2025 के लिए पात्रता मानदंड के संबंध में अचानक और मनमाने ढंग से नीति को उलटने से परेशान हैं. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए नियुक्त जेएबी ने छात्रों के लिए पात्रता मानदंड को “मनमाने” तरीके से बदल दिया है.' जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच शुक्रवार को जेईई एडवांस्ड अटेंप्ट वाली याचिका पर सुनवाई करेगी. बता दें कि जेईई एडवांस 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल से 02 मई 2025 तक चलेंगे और परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी.