JEE Main 2022 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 जल्द जारी हो सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन एग्जाम 2022 (JEE Main 2022) का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा.
जेईई मेन 2022 सेशन 1 एग्जाम डेट्स
जेईई मेन 2022 एग्जाम दो सेशन में आयोजित किए जा रहे हैं. जेईई मेन 2022 सेशन 1 परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को आयोजित की जाएंगीं. वहीं, सेशन 2 एग्जाम जुलाई में होंगे. एनटीए ने जेईई मेन 2022 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म विंडो ओपन की है. उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 30 जून, 2022 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
JEE Main 2022 Admit Card: जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JEE Main 2022 Admit Card 2022' लिंक (एडमिट कार्ड जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 4: जेईई मेन 2022 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
जरूरी सूचना
ध्यान रहे उम्मीदवारों को जेईई मेन 2022 एडमिट कार्ड के अलावा, एनटीए सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म भी जारी किया जाएगा जिसमें हाल ही में किए गए ट्रैवल और मेडिकल फिटनेस की जानकारी देनी होगी. बिना एडमिट कार्ड और सेल्फ-डिक्लेरेशन फॉर्म के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
डिजिलॉकर में ऐसे सेव रखें अपनी मार्क्सशीट
जेईई मेन 2022 एग्जाम पेपर पैटर्न
पेपर 1 में मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल पूछे जाएंगे. एग्जाम में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे. वहीं पेपर 2A- BArch में मैथ्स और एप्टीट्यूड टेस्ट से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQs) होंगे. भाग- III: ड्राइंग टेस्ट ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा जिसे ए4 आकार की ड्राइंग शीट पर करना होगा.