scorecardresearch
 

JEE Main 2022 Answer Key: jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करें आंसर-की, ऐसे दर्ज करें आपत्ति

JEE Main 2022 Answer Key and Response Sheet out at jeemain.nta.nic.in: जेईई मेन की आंसर-की, एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड कर की गई है. उम्मीदवार 04 जुलाई तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.

Advertisement
X
JEE Main 2022 Answer Key
JEE Main 2022 Answer Key
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 04 जुलाई तक दर्ज कर सकते हैं आपत्ति
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए देनी होगी 200 रुपये फीस

JEE Main 2022 Answer Key and Response Sheet out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सीजन-1 की प्रोविजन उत्तर कुंजी (JEE Main Answer Key) जारी कर दी है. जो उम्मीदवार एग्जाम में बैठे थे, वे अब एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने आंसर-की के साथ रिस्पोंस शीट भी जारी की है. अगर कोई उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करना सकता है. 

उम्मीदवार 04 जुलाई तक जेईई मेन उत्तर कुंजी को चुनौती दे सकते हैं. जेईई मेन उत्तर कुंजी को चुनौती देने के लिए, आवेदकों को ऑनलाइन मोड में प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका और आपत्ति दर्ज करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

JEE Main 2022 Answer Key: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Answer Keys Challenge is Live Now' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां, 'Display Question Paper and Answer Key Challenge JEE(Main) 2022 Session 1' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 5: जेईई मेन सीजन-1 की आंसर-की खुल जाएगी.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें.

JEE Main 2022 Answer Key Direct link

Advertisement

ऐसे दर्ज करें आपत्ति
अगर किसी उम्मीदवार को कोई गलती नजर आती है तो वो आपत्ति दर्ज कर सकता है. आपत्ति दर्ज करने के लिए वेबसाइट पर 'Save your claim' और नेक्स्ट पर क्लिक करें. इस प्रकार चुनौती दी गई प्रश्न आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी. उम्मीदवारों को अब अपने दावे के समर्थन में आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी. उन्हें इसे पीडीएफ फॉर्म में अपलोड करना होगा और स्क्रीन पर दिखाए गए 'फाइल चुनें' बटन पर क्लिक करना होगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपये फीस जमा करें.

रिस्पांस शीट पर चेक करें ये डिटेल्स
NTA द्वारा जारी रिस्पोंस शीट (response sheet) पर उम्मीदवार आवेदन संख्या और रोल नंबर, जेईई मेन 2022 की तिथि और समय, प्रश्न का प्रकार, विकल्प आईडी (चार विकल्पों में से प्रत्येक के लिए अलग), प्रश्न की स्थिति (प्रयास किया गया है या नहीं, और यदि सही ढंग से प्रयास किया गया है) और सही विकल्प की जानकारी लिखी होगी.

जेईई मेन रिजल्ट कब आएगा?
एनटीए ऑनलाइन जेईई मेन 2 आंसर-की के आधार पर प्राप्त आपत्ति का निपटारा करने के बाद, जेईई मेन रिजल्ट (सीजन-1) और फाइनल आंसर-की जारी करेगा. जेईई मेन आंसर-की 2022 अंतिम उत्तर कुंजी और रिजल्ट, जुलाई के दूसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement