scorecardresearch
 

JEE Main Result 2021: ऑनलाइन पढ़ाई और 4 बार परीक्षा! जानें रिजल्‍ट पर क्‍या पड़ा है असर

NTA JEE Main Result 2021: जारी रिजल्‍ट में यह देखने को मिला है कि कैटेगरी वाइस कट ऑफ स्कोर इस वर्ष कम रहा है. सामान्य वर्ग के लिए JEE Main 2021 Cut-Off इस बार 87.8992241 रहा जो कि पिछले साल 90.3765335 था. अन्‍य सभी कैटेगरी में भी कट-ऑफ स्‍कोर कम रहा है.

Advertisement
X
JEE Main Result 2021:
JEE Main Result 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम इस बार 4 बार आयोजित किया गया है
  • सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ घट गया है

NTA JEE Main Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 एग्‍जाम के सभी सेशन का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षा इस वर्ष पहली बार 4 सेशन में आयोजित की गई थी. पहले 2 सेशन कोरोना लॉकडाउन से पहले और बाद के 2 सेशन लॉकडाउन के बाद आयोजित किए गए. इस वर्ष छात्रों की पढ़ाई भी लॉकडाउन के चलते बाधित रही और अधिकांश क्‍लासेज़ ऑनलाइन ही आयोजित की गईं. ऐसे में एग्‍जाम रिजल्‍ट पर भी इसका असर देखने को मिला है.

Advertisement

जारी रिजल्‍ट में यह देखने को मिला है कि कैटेगरी वाइस कट ऑफ स्कोर इस वर्ष कम रहा है. सामान्य वर्ग के लिए JEE Main 2021 Cut-Off इस बार 87.8992241 रहा जो कि पिछले साल 90.3765335 था. अन्‍य सभी कैटेगरी में भी कट-ऑफ स्‍कोर कम रहा है. जेईई मेन कट-ऑफ कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे कुल उम्मीदवारों की संख्या, भाग लेने वाले संस्थानों में सीटों की उपलब्धता, पिछले वर्ष के रुझान और परीक्षा का कठिनाई स्तर. इन सभी के चलते कट-ऑफ स्‍कोर में कमी आई है.

JEE Main Cut-Off Score 2021 2020 2019
सामान्‍य 87.8992241 90.3765335 89.7548849
OBC-NCL 68.0234447 72.8887969 74.3166557
SC 46.8825338 50.1760245 54.0128155
ST 34.6728999 39.0696101 44.3345172
EWS 66.2214845 70.2435518 78.2174869
PwD 0.0096375 0.0618524 0.1137173

JEE Advance परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन jeeadv.ac.in पर शुरू हो गए हैं. JEE Main में क्वॉलिफाई हुए टॉप 2.5 लाख छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. JEE Advanced 2021 Result के बाद JoSAA काउंसलिंग शुरू होगी. क्‍वॉलिफाइड उम्मीदवार IIT, NIT और अन्य संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement