JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. यह परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी 2025 तक चलेगी. छात्रों के एडमिट कार्ड शनिवार को जारी किए गए. परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी और इसे 11 शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा.
परीक्षा का शेड्यूल
प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि 22 से 29 जनवरी तक बीई/बीटेक की परीक्षाएं 10 शिफ्टों में होंगी, जबकि 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क परीक्षा आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड 22, 23 और 24 जनवरी की परीक्षाओं के लिए जारी किए गए हैं. 28 और 29 जनवरी की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे, जबकि 30 जनवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अंतिम दिन से पहले उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें: JEE Mains Admit Card 2025: 22 से 24 जनवरी को होने वाली जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
छात्रों के लिए जरूरी निर्देश
आहूजा ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. छात्रों को उनके प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. प्रवेश पत्र के साथ छात्रों को इन दस्तावेजों और वस्तुओं की आवश्यकता होगी:
यह भी पढ़ें: JEE एग्जाम के दिन क्या पहनें और क्या नहीं? महिला-पुरुषों के लिए ये है ड्रेस कोड
आधार से संबंधित नियम
जिन छात्रों ने आवेदन करते समय आधार नंबर नहीं दिया है, उन्हें एडमिट कार्ड में दिए गए अंडरटेकिंग फॉर्म को भरकर परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. यह फॉर्म विशेष परीक्षक के हस्ताक्षर के साथ जमा करना होगा.
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था
दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा. इसके अलावा, स्क्राइब एनटीए द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड और परीक्षा संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अनावश्यक रूप से परेशान न हों. परीक्षा की सफलता के लिए कड़ी मेहनत और ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है.