JEE Mains 2025 Session 2 Registration: जेईई मेन्स 2025 सेशन-2 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो जल्द बंद होने वाली है. अगर आप भी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन्स देना चाहते हैं, तो बिना देरी किए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इच्छुक और योग्य छात्र जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जेईई मेन्स सेशन-2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन्स सेशन-2 की रजिस्ट्रेशन विंडो 25 फरवरी 2025 तक खुली रहेगी. एप्लीकेशन विंडो रात 9 बजे तक ओपन रहेगी. हालांकि ऑनलाइन फीस का भुगतान रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है. आवदेन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हुई थी.
JEE Mains 2025 Exam Date: अप्रैल में होगी परीक्षा
जेईई मेन्स सेशन-1 की परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी. अब दूसरे सेशन की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 तक चलेगी. पेपर और शिफ्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल की जानकारी उचित समय पहले ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी.
एग्जाम सिटी, एडमिट कार्ड और रिजल्ट डेट पर एनटीए ने क्या कहा?
एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा, "एडवांस इंटीमेशन एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम की घोषणा की तारीखें उचित समय पर जेईई (मुख्य) पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएंगी."
जेईई मेन्स आवेदन से पहले इन बातों का ध्यान रखें
- जिन उम्मीदवारों ने जेईई (मुख्य)-2025 सत्र 1 के लिए आवेदन किया है और जेईई (मुख्य)-2025 सत्र 2 के लिए भी उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें सत्र 1 में दिए गए अपने पिछले आवेदन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा और जेईई (मुख्य) 2025 सत्र-2 के लिए लागू परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.
- वे केवल पेपर, परीक्षा का माध्यम, परीक्षा के लिए शहरों का विकल्प चुन सकते हैं और वर्तमान सत्र के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
- ध्यान रहे छात्रों को एक से अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं है, और एक से अधिक आवेदन संख्या वाले उम्मीदवारों को यूएफएम (अनुचित साधन) के रूप में माना जाएगा, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जैसा कि एनटीए ने कहा है.
How to Apply for JEE Mains 2025 session-2: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-2' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: अब क्रिएट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 6: फीस जमा करके कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट ले लें.
बता दें कि जेईई मेन्स सेशन-1 2025 का रिजल्ट 11 फरवरी 2025 को जारी किय गया था जिसमें 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल एनटीए स्कोर हासिल किया था.