scorecardresearch
 

JEE Mains 2023 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका, यहां करें अप्‍लाई

JEE Mains 2023 Session 2 Application: जिन उम्‍मीदवारों ने सेशन 1 में अपने फॉर्म भरे थे और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया था, वे सीधे रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और सेशन 2 में उपस्थित होने के लिए कुछ डिटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement
X
JEE Main Session 2 Application 2023
JEE Main Session 2 Application 2023

JEE Mains 2023 Session 2 Application: ज्‍वाइंट एंट्रेंस एग्‍जाम (JEE Main 2023 Session 2) के अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन का आज आखिरी मौका है. रजिस्‍ट्रेशन लिंक आज 12 मार्च को बंद होने जा रहा है. उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की विंडो भी आज रात बंद कर दी जाएगी. जेईई मेन सेशन 2 इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर/प्लानिंग उम्मीदवारों दोनों के लिए आयोजित की जाएगी. जिन उम्‍मीदवारों ने अभी तक अपना आवेदन दर्ज नहीं किया है, वे आज ही अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर दें.

नए और मौजूदा दोनों उम्मीदवार दूसरे सेशन में उपस्थित हो सकते हैं. जिन उम्‍मीदवारों ने सेशन 1 में अपने फॉर्म भरे थे और परीक्षा शुल्क का भुगतान किया था, वे सीधे रजिस्‍ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं और सेशन 2 में उपस्थित होने के लिए कुछ डिटेल्‍स अपडेट कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को पेपर, माध्यम, योग्यता का राज्य कोड, एड्रेस प्रूफ, परीक्षा शहरों को बदलने की अनुमति है.

JEE Main सेशन 2 परीक्षा 06, 08, 10, 11, 12 ,13 और 15 अप्रैल को आयोजित की जानी है. NTA के अनुसार, "एग्‍जाम सिटी की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और रिजल्‍ट की घोषणा की डेट्स तय समय पर JEE (मुख्य) पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी." NTA ने उम्मीदवारों को एक से अधिक आवेदन पत्र जमा नहीं करने की चेतावनी भी दी है.

Advertisement

अभी अप्‍लाई करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement