UPJEE 2022 Registration: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा, UP JEE 2022 पॉलिटेक्निक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. UPJEE 2022 पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन करने की डेट अब 30 अप्रैल, 2022 है. इस परीक्षा के लिए विस्तृत नोटिस संयुक्त प्रवेश परीक्षा समिति, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जारी किया गया है. JEECUP द्वारा आयोजित UP JEE 2022 पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अब 30 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 17 अप्रैल, 2022 थी.
UPJEE 2022 Registrations: अप्लाई करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे UPJEE 2022 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
स्टेप 4: अब लॉगिन डिटेल्स की मदद से फॉर्म भर लें.
स्टेप 5: अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सब्मिट कर दें.
उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 300 रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए फीस 200 रुपये है. बता दें कि आवेदन करने के लिए कोई अधिकतम आयुसीमा नहीं है. परीक्षा 06 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जाकर अभी अप्लाई कर सकते हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें