scorecardresearch
 

JNU PhD Admission 2023: जेएनयू में JRF के तहत PhD के दाखिले शुरू, यहां करें अप्‍लाई

JNU PhD Admission 2023 @jnuee.jnu.ac.in: उम्मीदवार जेआरएफ कैटेगरी के तहत पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए JNU की आधिकारिक वेबसाइट junee.jnu.ac.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल JRF कैटेगरी से सम्मानित उम्मीदवार 05 जुलाई से 04 अगस्त (रात 11:50 बजे तक) तक JNU एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement
X
JNU PhD Admission 2023
JNU PhD Admission 2023

JNU PhD Admission 2023 @jnuee.jnu.ac.in: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के तहत PhD कोर्सेज़ के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार जेआरएफ कैटेगरी के तहत पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए JNU की आधिकारिक वेबसाइट junee.jnu.ac.in पर अपना रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं. इस साल JRF कैटेगरी से सम्मानित उम्मीदवार 05 जुलाई से 04 अगस्त (रात 11:50 बजे तक) तक JNU एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे.

Advertisement

JNU PhD Admission 2023: ऐसे करें आवेदन
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट junee.jnu.ac.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर PhD प्रोग्राम पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: न्‍यू रजिस्‍ट्रेशन पर टैप करें और आगे बढ़ें.
स्‍टेप 4: अपनी ईमेल आईडी भरें और पासवर्ड जनरेट करें.
स्‍टेप 5: सभी जरूरी जानकारियां और डॉक्‍यूमेंट्स जमा करें.
स्‍टेप 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सब्मिट कर दें.

अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव कर लें तथा भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी ले लें. उम्मीदवारों के पास अपनी फोटो और सिग्‍नेचर की स्कैन की गई कॉपीज़ होनी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्‍ट्रेशन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास ये डॉक्‍यूमेंट्स हैं.

जिन छात्रों ने CSIR UGC NET, ICMAR, आयुष, डीबीटी परीक्षाओं में जेआरएफ के लिए अर्हता प्राप्त की थी, वे ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इन उम्मीदवारों को पीएचडी एडमिशन के लिए JNUEE 2023 में उपस्थित नहीं होना पड़ेगा. आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और फिर मौखिक परीक्षा होगी. उम्मीदवारों को उनके वाइवा स्कोर के आधार पर कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा.

Advertisement

अभी आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement