JNV Class 11 Admissions 2021: नवोदय विद्यालयों में कक्षा 11वीं में दाखिले के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. एनवीएस ने जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश के लिए राज्यवार प्रोविजनल सूची जारी कर दी है. जो उम्मीदवार लेटरल एंट्री एडमिशन राउंड के लिए उपस्थित हुए हैं, वे NVS की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं. यह लिस्ट तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लिए लिस्ट जारी की गई है.
नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके ऐसे देखें रिजल्ट-
स्टेप 1: उम्मीदवार NVS की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध जेएनवी कक्षा 11 प्रवेश 2021 प्रोविजनल लिस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नई pdf फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 4: पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसका प्रिंटऑउट निकाल लें.
चयनित उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि उन्हें अपने संबंधित स्कूलों द्वारा एक दस दिवसीय मेडिकल ओरिएंटेशन प्रोगाम में शामिल होना होगा. चयनित उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल के अलावा डाक द्वारा भी सूचित किया जाएगा.
बता दें कि हाल ही में नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 6वीं क्लास के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट के परिणाम जारी किए थे. यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जारी किए गए थे.