KVS Admissions 2022: केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2022, आज 28 फरवरी से कक्षा 1 के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म माता-पिता द्वारा KVS के एडमिशन पोर्टल kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जमा किए जा सकते हैं. केन्द्रीय विद्यालय के लिए कक्षा 1 का पंजीकरण आज शुरू हो गया है और 21 मार्च, 2022 को शाम 7 बजे समाप्त होगा.
केंद्रीय विद्यालय ने कहा, "जिस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 1 के लिए एडमिशन मांगा गया है, उस शैक्षणिक वर्ष में 31 मार्च को बच्चे की आयु 6 वर्ष होनी चाहिए. 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों पर भी एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा."
KVS के लिए प्रवेश प्रक्रिया स्व-नियोजित लोगों के लिए भी खुली है. प्राइवेट नौकरियों में लोग और अन्य अभिभावक भी केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अपने बच्चों को रजिस्टर करने के लिए पात्र हैं. हालांकि, KVS में एडमिशन के लिए दिशानिर्देशों के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी.
KVS Admissions 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें और अपना लॉगिन कोड प्राप्त करें.
स्टेप 3: लॉगिन कोड का उपयोग करके अपना आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने के बाद, जरूरी डॉक्यूमेंट्स की एक लिस्ट के साथ एक एप्लिकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
स्टेप 5: फॉर्म का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट एक साथ रखें.
केवीएस प्रवेश के लिए आधिकारिक दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक ही बच्चे के लिए कई पंजीकरण फॉर्म जमा किए जाते हैं, तो केवल अंतिम आवेदन पर विचार किया जाएगा. कक्षा 2 से 10 के लिए रजिस्ट्रेशन 08 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2022 तक शुरू होगा और कक्षा 11 में प्रवेश 10 दिनों के भीतर या कक्षा 10 के रिजल्ट घोषित होने के बाद शुरू होने की उम्मीद है.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें