KVS Admissions 2022: केन्द्रीय विद्यालय, KVS कक्षा 2 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आज 08 अप्रैल, 2022 से शुरू होगा. केवीएस के एडमिशन पोर्टल पर माता-पिता द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. इस पोर्टल को आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर एक्सेस किया जा सकता है.
KVS Admission 2022 कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए लगभग एक सप्ताह तक जारी रहेगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए एडमिशन होंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी, जिसके बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
आवेदन करने से पहले, निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखा जाना चाहिए - बच्चे की स्कैन की गई तस्वीर, जन्म प्रमाण पत्र, कैटेगरी प्रमाण पत्र (यदि कोई हो), निवास का प्रमाण आदि. एडमिशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बच्चों को प्राथमिकता के क्रम में एडमिशन दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका इस प्रकार है.
KVS Admission 2022: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें और लॉगिन कोड प्राप्त करें.
स्टेप 3: इस लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके एडमिशन का फॉर्म भरें.
स्टेप 4: फॉर्म जमा करने के बाद, आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक यूनीक एप्लिकेशन सबमिशन कोड भेजा जाएगा.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फॉर्म की एक प्रति प्रिंट करें और एडमिशन के समय जमा करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ रखें.
पैरेंट्स सभी जरूरी जानकारियां चेक करने के बाद फाइनल सब्मिट करें. अंतिम समय में होने वाली समस्याओं से बचने के लिए पैरेंट्स समय पर आवेदन दर्ज कर दें. कोई भी अन्य जानकारी kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर चेक कर सकते हैं.