KVS Admisson Class 1: केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में 2024-25 सत्र के लिए एडमिशन शुरू हो चुके हैं. अगर इस साल आप अपने बच्चे का एडमिशन कक्षा एक में कराना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. कल यानी एक अप्रैल की सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने के लिए आपको केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस क्या है.
केवीएस एडमिशन कक्षा वन के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उसमें मांगी गई जानकारी भर दें.
स्टेप 4: इसके बाद आपके सामने एडमिशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
स्टेप 5: इस एडमिशन फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे.
स्टेप 6: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 7: केवीएस प्रवेश फॉर्म डाउनलोड कर लें.
यहां केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों के बच्चों का दाखिला मुख्य रूप से लिया जाता है. पहली कक्षा में दाखिले के लिए इंतजार कर रहे अभिभावक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वह केवी विद्यालय के लिए एक ही बार एप्लीकेशन फॉर्म भरें. अगर आप बार-बार फॉर्म भरेंगे तो आखिरी फॉर्म को ही मान्यता दी जाएगी.
क्लास 1 में दाखिले का नियम
केंद्रीय विद्यालय में पहली क्लास में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 साल तय की गई है. नियम के अनुसार बच्चे की आयु 31 मार्च को छह वर्ष पूरी होनी चाहिए. इसके अलावा पहली क्लास में एडमिशन के लिए अधिकतम आयु 8 वर्ष तय की गई है. यदि कोई बच्चा 31 मार्च को 6 साल का पूरा नहीं होता है तो वो एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होगा.