KVS Fees System: विद्यार्थियों की फीस का भुगतान अब भारत बिल पेमेंट सक्षम ऐप जैसे गूगलपे, फोनपे और अमेजनपे आदि के माध्यम से भी किया जा सकता है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने जनवरी 2024 से स्कूल फीस के भुगतान के लिए भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) को सफलतापूर्वक अपना लिया है. इस कदम से, केवीएस ने विभिन्न बैंकों और एनबीएफसी के साथ-साथ गूगल पे, फोनपे और अमेज़न पे सहित 400 अतिरिक्त प्लेटफार्मों के साथ पूरे केवीएस समुदाय के लिए शुल्क भुगतान विकल्पों का विस्तार किया है.
14 लाख से अधिक छात्रों के लिए खुशखबरी!
इस बदलाव के साथ, देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ रहे 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों के माता-पिता को भीम यूपीआई और अन्य भारत बिल-पे-सक्षम ऐप जैसे फोनपे, गूगल पे आदि के माध्यम से स्कूल की फीस का भुगतान करने की सुविधा होगी. केवीएस को शिक्षा शुल्क बिलर के रूप में जोड़ना, भारत के शैक्षिक परिदृश्य में डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ाने हेतु बीबीपीएस (भारत बिल भुगतान प्रणाली) के दायरे का विस्तार करने के भारतीय रिजर्व बैंक के दृष्टिकोण के अनुरूप है.
पेरेंट्स के लिए अब आसान होगा फीस जमा करना
यह कदम भारत सरकार की ’ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ और ‘डिजिटल इंडिया’ पहल का एक हिस्सा है, जो आधुनिक वित्तीय समाधानों की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इससे शुल्क भुगतान प्रक्रिया माता-पिता के लिए अधिक आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल हो जाएगी. इस पहल का उद्देश्य केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को फीस भुगतान के लिए आसान ऑनलाइन सुविधाओं तक पहुंचने में मदद करना है.
डिजिटल परिवर्तन में एक मील का पत्थर
2013-14 तक, सभी केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा शिक्षकों द्वारा शुल्क लिया जाता था. शैक्षणिक वर्ष 2014-15 से, केवीएस ने देश के सभी केन्द्रीय विद्यालयों में शुल्क जमा करने के लिए एक ऑनलाइन समाधान शुरू किया था. भारत बिल भुगतान प्रणाली के साथ एकीकरण के बाद, अब शुल्क जमा करने की प्रक्रिया और भी आसान और उपयोगकर्ता के अधिक अनुकूल हो गई है. यह कदम भारत की सबसे बड़ी स्कूल श्रृंखलाओं में शुमार केंद्रीय विद्यालय संगठन के फीस भुगतान के डिजिटल परिवर्तन में एक मील का पत्थर है.