scorecardresearch
 

LU Admission 2022: यूजी, पीजी, डिप्‍लोमा कोर्सेज़ के लिए एडमिशन का प्रोसेस शुरू, ऐसे करें अप्‍लाई

Lucknow University Admission 2022: यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्‍ध अलग-अलग विषयों और कोर्सेज़ में कुल 8,000 सीटें हैं, जो इस वर्ष रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऑफर की जाएंगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा ज्यादातर MCQ प्रारूप पर आधारित होगी. प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक LU वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

Advertisement
X
Lucknow University Admission 2022:
Lucknow University Admission 2022:

Lucknow University Admission 2022: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सत्र 2022-23 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है. इच्‍छुक छात्र अंडर ग्रेजुएट, पोस्‍ट ग्रेजुएट और डिप्‍लोमा कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर दर्ज किए जा सकते हैं. इस वर्ष एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ये जरूरी बदलाव किए गए हैं. 

Advertisement

- लखनऊ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में एडमिशन फ़ीस के लिए अभ्यर्थियों को लोन की सुविधा बैंक से आसानी से प्राप्त हो, इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिष्ठाता, छात्र कल्याण के कार्यालय से सम्पर्क करने की व्यवस्था की है.
- अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो , इसके लिए 20 फ़ोन लाइन का फ़ोन नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा (0522-4150500), तथा तीन मोबाइल न० (7897999211, 7897992064, 7897992062) भी जारी किए गये हैं.
- किसी भी शिकायत के निवारण के लिए एक पूरी टीम लगाई गयी है, जो प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक शिकायत निवारण का कार्य कर रही है.
- प्रवेश सम्बन्धित सभी कार्य अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय के ऐप्‍प (Lucknow University) को डाउनलोड करके कर सकते हैं.
- विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. एप्लिकेशन फॉर्म भरने से लेकर काउंसलिंग तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

Advertisement

यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्‍ध अलग-अलग विषयों और कोर्सेज़ में कुल 8,000 सीटें हैं, जो इस वर्ष रजिस्‍ट्रेशन के लिए ऑफर की जाएंगी. यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा ज्यादातर MCQ प्रारूप पर आधारित होगी. प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी आधिकारिक LU वेबसाइट पर उपलब्‍ध है. एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सभी जानकारियां पा सकते हैं और आवेदन दर्ज कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement