NEET PG Counselling 2021: फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने गुरुवार को घोषणा की है कि वह NEET-PG 2021 काउंसलिंग की मांग को लेकर जारी आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित करेगा. यह भी घोषणा की गई है कि रेजिडेंट डॉक्टर तत्काल प्रभाव से सभी सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे.
FORDA के अध्यक्ष डॉ मनीष ने कहा, "हमने कल स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने हमें सकारात्मक आश्वासन दिया. इसलिए हमने एक सप्ताह के लिए धरना स्थगित करने का फैसला किया है." उन्होंने आगे कहा कि अगर NEET-PG 2021 काउंसलिंग में कथित देरी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो 17 दिसंबर को विरोध फिर से शुरू होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आश्वासन के बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स का धरना वापस हो गया है. इसके चलते यह संभव है कि MCC काउंसलिंग शेड्यूल पर एक सप्ताह की भीतर ही निर्णय लिया जाए. विभाग के कहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय में इस मुद्दे से गंभीरता से विचार जारी है. इसके चलते जल्द कोई निर्णय लिया जा सकता है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे और काउंसलिंग डेट्स का इंतजार कर रहे हैं, वे mcc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.