पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नोटिस जारी कर काउंसलिंग का शेड्यूल 2 सप्ताह आगे बढ़ा दिया है. NEET PG काउंसलिंग 01 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. काउंसलिंग अब 15 सितंबर से शुरू होगी.
MCC ने जारी नोटिस में कहा, "नीट-पीजी काउंसलिंग 2022 को रीशेड्यूल किया गया है, ताकि उम्मीदवारों के लाभ के लिए काउंसलिंग में अधिक सीटें शामिल की जा सकें."
पहले जारी किए गए शेड्यूल में बदलाव कर नया शेड्यूल जल्द MCC की वेबसाइट जारी किया जाएगा. NEET PG 2022 के लिए आंसर की और क्वेश्चन पेपर जारी नहीं करने के नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काउंसलिंग स्थगित करने का फैसला लिया गया है.
इस बार परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के अंकों में कई विसंगतियां थीं. उम्मीदवारों ने मांग की कि आंसर की का पुनर्मूल्यांकन किया जाए और छात्रों को आंसर की को चुनौती देने की अनुमति दी जाए.
काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत, ऑल इंडिया कोटा (कुल सीटों का 50%), राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीटें आवंटित की जाती हैं. इस बीच, NEET PG 2021 काउंसलिंग के हिस्से के रूप में आयोजित एक विशेष राउंड सहित 5 राउंड की काउंसलिंग के बावजूद 1,456 सीटें खाली रहीं. इस साल अब 4 राउंड की काउंसलिंग कराने की योजना है.
आधिकारिक नोटिस यहां चेक करें