scorecardresearch
 

NEET Counselling 2020: MCC ने फिर जारी किया नया नोटिस, डेट्स में किया बदलाव

NEET Counselling 2020, MCC NEET UG Counselling 2020 at www.mcc.nic.in: अपने अलॉटेज कॉलेज में रिपोर्ट करने की लास्‍ट डेट पहले 14 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी और अब MCC ने दोबारा सूचना जारी कर लास्‍ट डेट आगे बढ़ाई है. 

Advertisement
X
NEET Counselling 2020
NEET Counselling 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MCC ने राउंड 1 काउंसलिंग के रिजल्‍ट 6 नवंबर को जारी किए
  • कॉलेेज में रिपोर्टिंग की लास्‍ट डेट पहले 14 नवंबर थी

NEET Counselling 2020, MCC NEET UG Counselling 2020 at www.mcc.nic.in: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 11 नवंबर को आधिकारिक सूचना जारी कर NEET 2020 काउंसलिंग के पहले दौर की रिपोर्टिंग या एडमिशन की लास्‍ट डेट 16 नवंबर, 2020 (दोपहर 2 बजे तक) बढ़ा दी है. इससे पहले रिपोर्टिंग की समय सीमा 14 नवंबर थी.

जारी अधिसूचना में कहा गया है, "सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों को जानकारी के लिए बताया जा रहा है कि अलॉटेट कॉलेजों में UG Counselling 2020 के राउंड -1 के लिए रिपोर्टिंग की लास्‍ट डेट को 14 नवंबर को दीपावली के बाद 16 नवंबर, 2020 दोपहर 02:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है."

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

MCC ने 06 नवंबर को NEET 2020 राउंड 1 काउंसलिंग के रिजल्‍ट की घोषणा की है. NEET काउंसलिंग 2020 के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, दूसरे दौर के लिए रजिस्‍ट्रेशन 18 नवंबर से शुरू होगा. उम्मीदवारों को 19 से 22 नवंबर तक अपनी पसंद भरने और लॉक करने की अनुमति होगी. NEET काउंसलिंग के दूसरे दौर के रिजल्‍ट 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे और जिन उम्मीदवारों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच रिपोर्ट करना होगा.

MCC 10 दिसंबर को केंद्रीय, डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS और JIPMER संस्थानों में प्रवेश के लिए, mop-up राउंड के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू करेगा और 17 दिसंबर को mop-up राउंड का रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा. अपने अलॉटेज कॉलेज में रिपोर्ट करने की लास्‍ट डेट पहले 14 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी और अब MCC ने दोबारा सूचना जारी कर लास्‍ट डेट आगे बढ़ाई है. 

Advertisement

लास्‍ट डेट की नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement