scorecardresearch
 

NEET UG 2021 Counselling: MCC ने जारी किया नीट यूजी की खाली सीटों का काउंसलिंग रिजल्‍ट, यहां करें चेक

NEET UG 2021 Stray Vacancy Counselling Result: जिन उम्मीदवारों ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वह सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET UG 2021 Counselling:
NEET UG 2021 Counselling:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से शुरू हो गई है रिपोर्ट‍िंग
  • 09 अप्रैल तक करना होगा रिपोर्ट

NEET UG 2021 Stray Vacancy Counselling Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2021) की काउंसलिंग का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, वह सीट अलॉटमेंट रिजल्‍ट चेक करने के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. जारी काउंस‍लिंग रिजल्‍ट स्‍ट्रे वैकेंसी राउंड यानी खाली बची नीट यूजी सीटों पर एडमिशन के लिए है.

Advertisement

NEET UG 2021 Counselling: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर, 'नीट-यूजी 2021 काउंसलिंग' लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: लेटेस्‍ट इवेंट्स के तहत, 'प्रोविजनल रिजल्ट स्ट्रे वेकेंसी राउंड यूजी 2021' पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: एक पीडीएफ खुल जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपना नाम/ रैंक और आवंटित कॉलेज चेक कर लें.

इस साल, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET-UG 2021 काउंसलिंग दो के बजाय चार राउंड में आयोजित की जाएगी. – AIQ राउंड 1, AIQ राउंड 2, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकेंसी राउंड. वे सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन स्‍ट्रे वैकेंसी राउंड में सीट सिक्‍योर करेंगे, उन्हें अपने संस्‍थान में रिपोर्टिंग के लिए उपस्थित होना होगा. रिपोर्टिंग 05 अप्रैल से शुरू हो गई है और 09 अप्रैल, 2022 तक जारी रहेगी. तय डेट में दौरान अपने अलॉटेड इंस्टिट्यूट में रिपोर्ट करना जरूरी होता है. 

Advertisement

रिजल्‍ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement