NEET UG Counselling 2021 Latest Update: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2021 की काउंसलिंग के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के एक महीने बाद भी काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. MCC ने जारी नोटिस में जानकारी दी है कि मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन और काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों को एक और महीने इंतजार करना होगा.
मेडिकल कॉलेज प्रवेश के संबंध में अधिकारियों का यह पहला आधिकारिक बयान है. MCC ने मेडिकल कॉलेज के उम्मीदवारों को सूचित किया कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले के कारण काउंसलिंग में देरी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट मेडिकल प्रवेश के लिए नए शुरू किए गए EWS कोटा का लाभ उठाने के लिए 8 लाख रुपये की सीमा रखने पर विचार कर रहा है. मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को निर्धारित है, इसलिए फैसले से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने की संभावना नहीं है.
ऐसे में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए काउंसलिंग का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स को जनवरी तक इंतजार करना पड़ सकता है. काउंसलिंग कोर्ट के फैसले के बाद शुरू की जाएगी. इस संबंध में कोई भी जानकारी MCC द्वारा ही जारी की जाएगी. बता दें कि NEET PG Counselling 2021 के लिए भी कैंडिडेट्स का इंतजार अभी जारी है. संभव है कि कमेटी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए काउंसलिंग की डेट्स जारी कर देगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें