scorecardresearch
 

Top 10 Dental Colleges: 12वीं के बाद डेंटल की पढ़ाई का है प्लान? ये हैं देश के टॉप 10 कॉलेज

Best Dental Colleges: 12वीं की परीक्षा के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए अलग-अलग फील्ड का चयन करते हैं. कई लोग लॉ चुनते हैं, कई इंजीनियरिंग तो कई मेडिकल साइंस. आज हम उन छात्रों के लिए देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्ट लेकर आए हैं जो डेंटल की पढ़ाई करना चाहते हैं.

Advertisement
X
Top 10 Dental Colleges (Representational Image)
Top 10 Dental Colleges (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नई दिल्ली का ये कॉलेज टॉप लिस्ट में शामिल
  • सर्वे के आधार पर तैयार की गई लिस्ट

India Today Survey, Top 10 Dental Colleges: देश-विदेश में 17 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 18.72 लाख अभ्यर्थ‍ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा में इस साल 95 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. ये आंकड़ा बताता है कि देश में मेडिकल श‍िक्षा को लेकर युवाओं में कितना क्रेज है. लगभग सभी राज्यों के बोर्ड नतीजों के ऐलान के बाद छात्र अब अच्छे कॉलेज की तलाश में हैं. हम आपको देश के टॉप 10 कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

हाल ही में इंडिया टुडे मैगजीन और एमडीआरए द्वारा एक सर्वे किया गया. जिसमें अलग-अलग स्ट्रीम्स के उन कॉलेजों को शामिल किया गया जहां पढ़ाई अच्छी होती है. यहां हम आपको भारत के ऐसे टॉप 10 डेंटल कॉलेजों के नाम बता रहे हैं जो अच्ची पढ़ाई के लिए जाने जाते हैं. इन कॉलेजों में सबसे टॉप पर है नई दिल्ली में स्थित मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज. 

Top 10 Dental Colleges
रैंक 2022 कॉलेज शहर
1 मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज नई दिल्ली
2 फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, किंग जॉर्ज'स मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
3 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज रोहतक
4 फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेज, आइएमएम, बीएचयू वाराणसी
5 मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज मणिपाल
6 गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल मुंबई
7 नायर हॉस्पिटल डेंटल कॉलेज मुंबई
8 मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज मंगलूरू
9 क्रिश्चियन डेंटल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल लुधियाना
10 डॉ जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल अलीगढ़

इससे पहले ऐसे ही एक सर्वे में हमने आपको देश के टॉप 10 लॉ कॉलेजों के बारे में बताया था. इन कॉलेजों में सबसे टॉप पर है बेंगलुरु में स्थित नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी.

Advertisement

कहां पढ़ाई करना चाहते हैं आप, हमें बताइए

 

बता दें, टॉप कॉलेज की लिस्ट को इंडिया टुडे और एमडीआरए के सर्वे के आधार पर तैयार किया गया है. देशभर के संस्थानों को इनटेक क्वालिटी, गवर्नेंस, एकेडमिक और रिसर्च क्वालिटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट जैसे कई स्टैंडर्ड्स पर परखा गया है.

 

Advertisement
Advertisement