MHT CET 2021: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MHT CET 2021 परीक्षा के लिए सिलेबस और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. परीक्षा PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) तथा PCM (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित) के लिए ऑनलाइन आयोजित की जाती है. जारी सिलेबस के अनुसार, MHT CET 2021 के प्रश्न महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे.
देखें: आजतक LIVE TV
मार्किंग स्कीम के अनुसार, कक्षा 11 के सिलेबस को 20 प्रतिशत और कक्षा 12 के सिलेबस को शेष 80 प्रतिशत का वेटेज दिया जाएगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग लागू नहीं होगी और कठिनाई का स्तर JEE Main और NEET की परीक्षाओं जैसा ही होगा. MHT CET 2021 के प्रश्न महाराष्ट्र बोर्ड के फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी के सिलेबस पर सेट किए जाएंगे. COVID-19 के कारण HSC सिलेबस से जो हिस्सा हटा दिया गया है, उससे सवाल नहीं होंगे.
एग्जाम में कुल तीन पेपर होंगे जिसमें मल्टिपल च्वाइस सवाल होंगे. हर पेपर के लिए 90 मिनट का टाइम होगा और मैक्सिमम मार्क्स 100 नंबर होंगे. परीक्षा कुल 4.5 घंटे की होगी जिसके 300 नंबर होंगे.
MHT CET का आयोजन BE, BTech, BPharm और PharmD सहित ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए किया जाता है. ग्रेजुएट कृषि और संबद्ध पाठ्यक्रमों, मत्स्य विज्ञान और डेयरी प्रौद्योगिकी कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट पर सिलेबस और मार्किंग स्कीम देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें