scorecardresearch
 

MHT CET: बिजनेस की पढ़ाई से भाग रहे छात्र? रजिस्ट्रेशन बढ़ाने की जुगत में CET सेल

पिछले 15 दिनों में केवल 8,700 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 5,590 छात्रों ने अपनी फीस भरकर रजिस्ट्रेशन की पुष्टि की है. राज्य में इन चार पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 1.1 लाख सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इतनी कम संख्या में रजिस्ट्रेशन चिंताजनक है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

MHT CET 2025: महाराष्ट्र के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने BMS, BBA, BCA और BBM जैसे लोकप्रिय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन लगभग चार महीने पहले शुरू किया था. लेकिन अब तक छात्रों के बहुत कम आवेदन मिले हैं, जिससे CET सेल परेशान है. छात्रों का CET में कम रुझान चिंता का विषय है. अगर जागरूकता समय पर नहीं बढ़ाई गई, तो यह सीटों की बर्बादी और छात्रों के करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

Advertisement

15 दिनों में केवल 8,700 छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

पिछले 15 दिनों में केवल 8,700 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 5,590 छात्रों ने अपनी फीस भरकर रजिस्ट्रेशन की पुष्टि की है. राज्य में इन चार पाठ्यक्रमों के लिए लगभग 1.1 लाख सीटें उपलब्ध हैं, लेकिन इतनी कम संख्या में रजिस्ट्रेशन चिंताजनक है.

MHT CET में क्यों कम हो रहा रुझान

इन पाठ्यक्रमों को केवल पिछले साल ही 'प्रोफेशनल' का दर्जा मिला था. हालांकि, पिछले साल प्रवेश परीक्षा की घोषणा देर से होने के कारण कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके अलावा MHT CET का रुझान के कम होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं.

2024 में छात्रों और हितधारकों के अनुरोध पर परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया गया. फाइनल मेरिट सूची सितंबर के अंत में जारी हुई, जब अधिकांश कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए दो महीने हो चुके थे. कई छात्रों ने अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले लिया और CET की देर से प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया. पिछले साल 41,000 छात्रों ने CAP (केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया) में भाग लिया, लेकिन केवल 38,000 छात्रों को प्रवेश मिला. परिणामस्वरूप, कई सीटें खाली रह गईं.

Advertisement

इस साल की स्थिति

इस साल CET सेल ने 2 जनवरी 2025 को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की. परीक्षा 29 अप्रैल, 30 अप्रैल और 2 मई को आयोजित की जाएगी, और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. हालांकि, अब तक 6,000 से कम छात्रों ने अपने रजिस्ट्रेशन की पुष्टि की है. अधिकारियों का मानना है कि कई छात्र अभी भी इन पाठ्यक्रमों के प्रोफेशनल दर्जे और CET परीक्षा के बारे में अनजान हो सकते हैं.

प्रचार और जागरूकता की योजना

CET सेल अब छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है. BMS, BBA और BCA कॉलेजों को अपनी वेबसाइट्स पर CET का प्रचार करने के लिए कहा जाएगा. राज्य विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी छात्रों को जागरूक किया जाएगा. CET सेल के एक अधिकारी ने कहा, "अगर छात्र जागरूक नहीं हुए तो परीक्षा के बाद सीटें खाली रह सकती हैं. हम इस बार परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन नहीं कर पाएंगे."

Live TV

Advertisement
Advertisement