MP NEET UG 2022 Counselling Round 2: कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन ऑफिस, मध्य प्रदेश की ओर से एमपी नीट यूजी 2022 काउंसलिंग राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे डीएमई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर जाकर राउंड 2 का संशोधित शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
25 नवंबर को जारी होगा राउंड 2 का अलॉटमेंट रिजल्ट
रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार, एमपी नीट यूजी का वैकेंसी चार्ट 18 नवंबर को जारी किया जाएगा और 19 नवंबर से 22 नवंबर 2022 तक नए सिरे से च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग की जा सकेगी. दूसरे राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 25 नवंबर 2022 को जारी किया गया है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
उम्मीदवार 26 नवंबर से 2 दिसंबर, 2022 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए अलॉटेड मेडिकल / डेंटल कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट कर सकते हैं. दूसरे राउंड के एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार और दूसरे राउंड में अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले पहले दौर के उम्मीदवार 26 नवंबर से 2 दिसंबर, 2022 तक लॉग इन कर अपग्रेडेशन कर सकते हैं.
राउंड 1 की डेट्स बढ़ी
बता दें कि संगठन ने राउंड 1 के लिए एडमिशन की आखिरी तारीख 14 नवंबर, 2022 तक और एडमिशन सीट छोड़ने की आखिरी तारीख 15 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए लिए केवल डीएमई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
MP NEET UG 2022 Counselling Round 2 Revised schedule