scorecardresearch
 

MP PNST 2021: प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट का शेड्यूल जारी, जानें योग्यता, फीस और कब होगा एग्जाम?

MPPEB PNST 2021 Exam Notification Out at peb.mp.gov.in: MPPEB राज्य प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST) 2021 810 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. जो उम्मीदवार प्री नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 06 सितंबर से एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
MPPEB PNST 2021 Schedule Out (Image Source: Freepik.com)
MPPEB PNST 2021 Schedule Out (Image Source: Freepik.com)

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने राज्य प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट (PNST) 2021 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्री नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 06 सितंबर से शुरू होगी. 

Advertisement

MPPEB राज्य प्री-नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST) 2021 810 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है.  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं.

MP PNST 2021 Exam Date: जानें कब होगा एग्जाम?
एमपीपीईबी पीएनएसटी 2021 नोटिफिकेशन के अनुसार, एंट्रेंस एग्जाम (MP PNST 2021 Date) 17 और 18 अक्टूबर 2022 (सोमवार व मंगलवार) को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को सुबह 07 बजे से 08 बजे तक एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा 09 बजे से 11 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को जरूरी निर्देश पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा. 

कौन कर सकता है आवेदन?
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए उम्मीदवार का माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश की 10+2 प्रणाली से कक्षा 12वीं में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी अनिवार्य विषयों को लेकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत अंक छूट रहेगी. या एमपी में संचालित सीबीसएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल से समान विषयों में 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए.

Advertisement

वहीं उम्मीदवारों की उम्र 01 अक्टूबर 2021 को कम से कम 17 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और विधवाओं को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी. ध्यान रहे इस एंट्रेंस टेस्ट के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

रजिस्ट्रेशन फीस
MP PNST 2021 पंजीकरण शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 400 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 200 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

MP GNTST & PNST क्या है?
MP GNTST और PNST को आमतौर पर मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट और प्री-नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट के रूप में जाना जाता है. यह उन आवेदकों के लिए आयोजित एक एंट्रेंस एग्जाम है जो विभिन्न विश्वविद्यालयों या संस्थानों में जनरल नर्सिंग और प्री नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं.

यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन-

 

Advertisement
Advertisement