नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) जल्द ही नीट सुपर स्पेशिलिटी (NEET SS 2022) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, परीक्षा के एडमिट कार्ड इस हफ्ते 28 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं. NEET SS परीक्षा के लिए उपस्थित होने जा रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन करना होगा.
NEET SS 2022 परीक्षा 01, 02 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. किसी भी कैंडिडेट को वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के बगैर एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
NEET SS Admit Card 2022: डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब स्क्रीन पर दिख रहे NEET SS टैब पर जाएं.
स्टेप 3: अब कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर लॉग-इन करें.
स्टेप 4: अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6: अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
NEET SS एडमिट कार्ड में उम्मीदवार अपने डिटेल्स जैसे रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट, शिफ्ट, टाइमिंग, चुनी गई विशेषता समेत अन्य डिटेल्स चेक कर लें. NEET SS परीक्षा में 400 अंकों के 150 प्रश्न होंगे और यह 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें