NCHM JEE 2021 Postponed: नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम, NCHM JEE 2021 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर घोषणा की है कि 12 जून को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसके साथ ही परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब 31 मई तक बढ़ा दी गई है. जिन छात्रों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे 31 मई तक nchmjee.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
NTA को एग्जाम स्थगित करने और एप्लिकेशन की लास्ट डेट बढ़ाने के लिए छात्रों से बड़ी संख्या में अनुरोध आ रहे थे. एजेंसी ने कहा कि छात्रों को हो रही परेशानी को देखते हुए 12 जून 2021 को निर्धारित NCHM JEE 2021 परीक्षा को स्थगित करने और परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
फीस जमा करने की लास्ट डेट भी 31 मई है. एप्लिकेशन फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो 02 जून से 08 जून तक ओपन रहेगी. परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और nchmjee.nta.nic.in पर नज़र रखनी होगी. परीक्षा की नई डेट्स जल्द जारी की जाएंगी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें