scorecardresearch
 

NEET Counselling 2021: जानें कब शुरू होगी नीट काउंसलिंग, ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

NEET Counselling 2021: नीट 2021 कट-ऑफ क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया सीटों के लिए mcc.nic.in पर और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए aaccc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET Counselling 2021:
NEET Counselling 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NEET काउंसलिंग जल्द शुरू होने वाली है
  • दिल्ली AIIMS देश का टॉप मेडिकल कॉलेज

NEET counselling for undergraduate: नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की काउंसलिंग जल्द शुरू होने वाली है. मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) सहित राज्य और केंद्रीय काउंसलिंग समितियों ने अभी तक काउंसलिंग डेट्स की घोषणा नहीं की है. लेकिन MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शॉर्ट नोटिस में जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन काउंसलिंग जल्‍द शुरू होगी.

Advertisement

काउंसलिंग MBBS, BDS, AYUSH, BVSC और AH और B.Sc नर्सिंग कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी. नीट काउंसलिंग के तहत जिन छात्रों को सीट अलॉट होगी उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके और नियत तारीख से पहले सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करके सीटों को स्वीकार करना होगा. 

ऑल इंडिया लेवल (AIQ) और राज्य स्तर पर सीटों के आवंटन की सुविधा के लिए NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया में कई दौर होंगे. मानदंडों के अनुसार, प्रत्येक भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेज में कुल सीटों का 15 प्रतिशत और राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 85 प्रतिशत सीटें नीट 2021 काउंसलिंग के लिए आरक्षित हैं. 

उम्‍मीदवारों को अब ये संशय है कि उन्‍हें कौन सा मेडिकल कॉलेज मिलेगा? ये  सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि कि उनके मार्क्‍स कितने आए हैं और उनकी इन मार्क्‍स के आधार पर रैंक क्‍या है? आइए हम आपको देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज. 

Advertisement
देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज
रैंक  कॉलेज का नाम  शहर 
1 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)  दिल्ली 
2 पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) चंडीगढ़
3 क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर
4 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज बेंगलुरू
5 संजय गांधी ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ
6 अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर
7 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी
8 जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पुडुचेरी
9 किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
10 कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाली

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement