NEET Counselling 2021: ऑल इंडिया मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट NEET 2021 के रिजल्ट घोषित होने के साथ, ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवार अब काउंसलिंग राउंड का इंतजार कर रहे हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) और आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) सहित राज्य और केंद्रीय काउंसलिंग समितियों ने अभी तक काउंसलिंग डेट्स की घोषणा नहीं की है मगर MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शॉर्ट नोटिस में जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन काउंसलिंग जल्द शुरू होगी.
NEET 2021 कट-ऑफ क्लियर करने वाले उम्मीदवार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया सीटों के लिए mcc.nic.in पर और आयुष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए aaccc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर इन यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) और बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS)कोर्सेज़ में एडमिशन मिलेगा.
उम्मीदवारों को ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में NEET 2021 काउंसलिंग कब होगी, इसके संबंध में स्टेट काउंसलिंग निकायों ने कोई जानकारी जारी नहीं की है. जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में शामिल होने वाले हैं, वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें