scorecardresearch
 

NEET Counselling 2021: काउंसलिंग की नई डेट्स जारी, देखें UG नीट का लेटेस्ट शेड्यूल

NEET Counselling 2021 Date: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण, KEA ने काउंसलिंग की डेट्स में संशोधन करते हुए आधिकारिक नोटिस जारी किया है. UGNEET के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर पूरा काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
NEET Counselling 2021:
NEET Counselling 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अब 27 दिसंबर तक कर सकेंगे अप्‍लाई
  • दूसरी बार बढ़ाई गई हैं रजिस्‍ट्रेशन डेट्स

NEET Counselling 2021 Date: अंडरग्रेजुएट, यूजी एडमिशन के लिए कर्नाटक नीट काउंसलिंग 2021 (NEET Counselling)  की डेट्स में बदलाव किया गया है. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण, KEA ने काउंसलिंग की डेट्स में संशोधन करते हुए आधिकारिक नोटिस जारी किया है. UGNEET के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर पूरा संशोधित काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisement

कर्नाटक नीट काउंसलिंग 2021 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब विस्तारित अवधि के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. रजिस्‍ट्रेशन पूरा करने और आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 27 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है. इससे पहले, समय सीमा आज 22 दिसंबर, 2021 थी और उससे पहले यह 17 दिसंबर 2021 थी. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UGNEET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने और आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 27 दिसंबर 2021 शाम 5:00 बजे तक बढ़ा दी गई है.

उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यह दूसरी बार है जब KEA ने UGNEET की समय सीमा बढ़ाई है. आयोग ने इसके कारण की जानकारी नहीं दी है. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि KEA बाद में किसी को भी अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करने की अनुमति नहीं देगा इसलिए, UGNEET के लिए आवेदन करने से पहले सभी विवरणों को क्रॉस-चेक जरूर कर लें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement