scorecardresearch
 

NEET Counselling 2021: कितनी रैंक पर मिल सकता है सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिला? यहां देखें

NEET Counselling 2021 Cut-Off: कॉलेज द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से सीट मिलती है. उम्मीदवारों को कोर्स और कॉलेज की अपनी च्वाइस भरनी होती है जिसके आधार पर सीट अलॉट की जाती है.

Advertisement
X
NEET Counselling 2021:
NEET Counselling 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्‍द जारी किया जाएगा काउंसलिंग शेड्यूल
  • पिछले वर्ष के कट-ऑफ स्‍कोर चेक कर सकते हैं

NEET Counselling 2021 Cut-Off: अंडरग्रेजुएट मेडिकल और आयुष कोर्सेज में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है और अब उम्मीदवार NEET UG Counselling 2021 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीदवारों को MCC NEET Counselling 2021 के माध्यम से विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. NEET ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए एकमात्र परीक्षा है, जिसमें कट-ऑफ के आधार पर कैंडिडेट कांउसलिंग में भाग लेते हैं.

Advertisement

कॉलेजों में एडमिशन कॉलेजों द्वारा निर्धारित कट-ऑफ पर निर्भर करता है. कॉलेज द्वारा निर्धारित न्यूनतम कट-ऑफ स्‍कोर करने वाले छात्रों को काउंसलिंग के माध्यम से सीट मिलती है. उम्मीदवारों को कोर्स और कॉलेज की अपनी च्वाइस भरनी होती है जिसके आधार पर सीट अलॉट की जाती है. अधिकांश छात्र सरकारी कॉलेजों की सीटों पर एडमिशन पाने का प्रयास पहले करते हैं. इसके लिए कट-ऑफ भी हाई रहती है. पिछले वर्ष 2020 में सरकारी कॉलेजों में कैटेगरी वाइस लास्‍ट रैंक इस प्रकार है.

कॉलेज जनरल कैटेगरी कट-ऑफ लास्‍ट रैंक SC कैटेगरी कट-ऑफ लास्‍ट रैंक ST कैटेगरी कट-ऑफ लास्‍ट रैंक
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली 90 1475 -
वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली 163 2050 -
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली 324 3,207 -
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली 571 13,646 19,752
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ 776 16,444 -
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई 457 2,065 26,559
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 1,800 7,765 38,458
स्टेनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नई 5,253 42,321 57,079
पं. भागवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक 6,573 52,059 68,549
ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, मुंबई 2,828 23,997 48,835

ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए शेड्यूल MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जल्‍द जारी किया जाना है. जो उम्‍मीदवार NEET 2021 एग्‍जाम में क्‍वालिफाई हुए हैं, वे किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement