NEET PG 2021 Application Correction: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज 19 मार्च से NEET PG 2021 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन का विंडो ओपन करने जा रहा है. आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डेट्स के अनुसार, NEET PG 2021 परीक्षा के लिए एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन 19 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च, 2021 तक जारी रहेगा. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म चेक कर सकते हैं तथा उसमें करेक्शन भी कर सकते हैं.
वेबसाइट पर मौजूद शेड्यूल के अनुसार, NEET PG 2021 में डेफिसिएंट/ गलत इमेज को ठीक करने के लिए विंडो 02 अप्रैल से 04, 2021 तक एक्टिव होगी. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर उपलब्ध होगी. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद डायरेक्ट लिंक पर जाकर करेक्शन कर सकेंगे.
यदि उम्मीदवार NEET PG 2021 में PwD की कैटेगरी को अपडेट करते हैं, तो उन्हें परीक्षा शुल्क के अंतर का भुगतान भी करना होगा. परीक्षा शुल्क राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, नई दिल्ली को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा. NEET PG 2021 एडमिट कार्ड 12 अप्रैल, 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएंगी, जबकि रिजल्ट 31 मई, 2021 तक घोषित किए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें