NEET 2021 Counselling Schedule: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट कर काउंसलिंग की डेट्स चेक कर सकते हैं. जारी शेड्यूल के मुताबिक, पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में 25 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. पहले राउंड के NEET PG 2021 काउंसलिंग का रिजल्ट 03 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
MCC, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों की 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों, सेंट्रल/ डीम्ड यूनिवर्सिटी की सीटों पर एडमिशन के लिए NEET-PG 2021 काउंसलिंग आयोजित करेगा. चूंकि नये कॉलेजों के एक्रेडेशन 15 नवंबर से लागू होंगे, इसलिए दूसरे राउंड की काउंसलिंग में नई सीटें जुड़ सकती हैं.
NEET 2021 Counselling Process:
कांउसलिंग की प्रक्रिया में निम्न स्टेप्स होंगे
- काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन
- रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान
-च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग
- सीट आवंटन रिजल्ट की घोषणा
- अलॉटेड कॉलेज को रिपोर्ट करना
जिन उम्मीदवारों ने राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित NEET PG 2021 परीक्षा पास की है, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पात्र हैं. NEET PG 2021 Counselling के जरिए डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), पीजी डिप्लोमा और डीएनबी सीईटी की सीटें भरी जाएंगी. NEET PG Seat Allotment 2021 कॉलेजों की प्राथमिकताओं के साथ-साथ उपलब्ध सीटों, मेरिट रैंक, आरक्षण और अन्य कारकों के आधार पर होगा. विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी.
आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल यहां चेक करें