scorecardresearch
 

NEET PG 2021 Postponed: NBE ने स्‍थगित की परीक्षा, जारी की ये सूचना

NEET PG 2021 Exam Postponed: NEET PG 2021 परीक्षा फिलहाल अगली सूचना तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है, जिसका अर्थ है कि एग्‍जाम की नई डेट की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी.

Advertisement
X
NEET PG 2021
NEET PG 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NEET PG 2021 को देश के 162 शहरों में आयोजित करने की तैयारी
  • 300 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी
  • 2019 में, NEET PG परीक्षा के लिए 1,67,102 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था

NEET PG 2021 Postponed: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) ने अगली सूचना तक पोस्‍टग्रेजुएट राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET PG 2021) स्थगित कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी अधिसूचना के अनुसार, NEET PG 2021 परीक्षा फिलहाल अगली सूचना तक के लिए स्‍थगित है जिसका अर्थ है एग्‍जाम की नई डेट की जानकारी के लिए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखनी होगी. 

Advertisement

आधिकारिक सूचना में कहा गया, "नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने सूचित किया है कि NEET-PG 2021 के संचालन के मामले पर आयोग के UG & PG बोर्डों द्वारा स्‍टेकहोल्‍डर्स के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. NMC से पहले मिली जानकारी के मद्देनजर, NEET PG 2021 के संचालन के आयोजन के संबंध में NBE द्वारा 16 सितंबर, 2020 को घोषित की गई सूचना रद्द मानी जाए, अगली सूचना तक परीक्षा स्थगित कर दी गई है."

देखें: आजतक LIVE TV

NEET PG 2021 एग्जाम पहले 10 जनवरी, 2021 को आयोजित किया जाना था, जबकि NEET MDS 2021 16 दिसंबर, 2020 को निर्धारित किया गया था.  NEET PG 2021 को पूरे देश के 162 शहरों में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित करने की तैयारी है. 300 बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी.

Advertisement

NEET PG 2021 के माध्यम से, 10,821 Master of Surgery (MS),19,953 Doctor of Medicine (MD) और 1,979 PG डिप्लोमा सीटों पर प्रवेश के लिए 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों द्वारा पेशकश की जाएगी. उम्मीदवार नवंबर के अंतिम सप्ताह तक NEET PG 2021 के लिए रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे. 2019 में, NEET PG परीक्षा के लिए 1,67,102 उम्मीदवारों ने रजिस्‍ट्रेशन किया था, जिनमें से केवल 1,60,888 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्‍सा लिया था.

ये भी पढ़ें-

 

 

Advertisement
Advertisement