NEET PG 2022 Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट, NEET PG 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 25 मार्च को बंद हो जाएगी. NEET PG 2022 एप्लिकेशन पोर्टल 15 जनवरी को खोला गया था. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu पर विजिट कर आज शाम तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
NEET PG 2022 परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया जाएगा. NEET PG 2022 के लिए उपस्थित होने के लिए, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के इच्छुक आवेदकों को इंटर्नशिप पूरी करनी होगी, और अन्य आवश्यक पात्रता मानदंडों को भी पूरा करना होगा. NEET PG हर साल मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और पीजी डिप्लोमा सीटों के लिए आयोजित किया जाता है.
NEET PG 2022: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब NEET PG 2022 टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल्स भरें और रजिस्टर करें.
स्टेप 5: एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें.
स्टेप 6: भरे हुए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
उम्मीदवारों को 29 मार्च से 07 अप्रैल के बीच NEET 2022 एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का भी मौका दिया जाएगा. NEET PG 2022 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तिथि 31 जुलाई है. अन्य सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें