NEET PG 2023 Application: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन के लिए NEET PG 2023 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन आज 05 जनवरी से शुरू नहीं होंगे. बता दें कि परीक्षा 05 मार्च 2023 को आयोजित की जानी है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज 05 जनवरी से खुलने का इंतजार किया जा रहा था, मगर अब जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन आज शुरू नहीं होंगे.
इस संबंध में एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत नोटिस जारी किया गया है. जारी नोटिस में कहा गया है, 'आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड 05 मार्च 2023 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर नीट-पीजी परीक्षा आयोजित करेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की अधिसूचना आने वाले दिनों में प्रकाशित की जाएगी. कृपया इस संबंध में पर नज़र बनाकर रखें.'
जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि आज के कुछ समाचारपत्रों में प्रकाशित विज्ञापन को अनदेखा करें जिसमें बताया गया है कि NEET PG 2023 के आवेदन 05 जनवरी से आमंत्रित किए जाएंगे. ऐसे में जो छात्र आज ही अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करने का इंतजार कर रहे थे, उन्हें अब थोड़ा और इंतजार करना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही रजिस्ट्रेशन विंडो लाइव की जाएगी.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें