scorecardresearch
 

NEET PG 2022: खुशखबरी! पीजी मेडिकल एडमिशन के लिए कम हुआ क्वालीफाइंग Cut Off स्कोर, यहां करें चेक

NEET PG counselling 2022 Revised Cut Off Scores Out at natboard.edu.in: एनबीई द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई है कि नीट पीजी 2022 का परिणाम 01 जून 2022 को घोषित किया गया था. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए केंद्र द्वारा अप्रूव होने के बाद कम रिवाइज्ड कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
NEET PG counselling 2022 Revised Cut Off: कम किए कट-ऑफ मार्क्स
NEET PG counselling 2022 Revised Cut Off: कम किए कट-ऑफ मार्क्स

NEET PG counselling 2022 Revised Cut Off Scores: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG काउंसलिंग 2022 के लिए संशोधित कट ऑफ स्कोर जारी किया है. पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए केंद्र द्वारा अप्रूव करने के बाद कम रिवाइज्ड कट ऑफ मार्क्स जारी किए गए हैं. उम्मीदवार एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नया नोटिस चेक कर सकते हैं.

Advertisement

एनबीई द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से सूचना दी गई है कि नीट पीजी 2022 का परिणाम 01 जून 2022 को घोषित किया गया था. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र संख्या  V. 11025/379/2022-MEP दिनांक 17 अक्टूबर, 2022 के अनुसार मिनिमम क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल को कम कर दिया गया है.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सामान्य वर्ग के लिए संशोधित न्यूनतम योग्यता मानदंड 25वां पर्सेंटाइल है, जो पहले 50वां पर्सेंटाइल था. 800 में से संशोधित कट ऑफ स्कोर 201 है. इसी तरह यूआर-पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए संशोधित पर्सेंटाइल 20वां पर्सेंटाइल है और कट ऑफ स्कोर 186 है. एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए संशोधित पर्सेंटाइल 15वां पर्सेंटाइल है और कट ऑफ मार्क्स 169 है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, सरकार के अनुसार मिनिमम क्वालीफाइंग परसेंटाइल को कम कर दिया गया है. भारत के पत्र संख्या. उम्मीदवार विशुद्ध रूप से अनंतिम हैं जो NEET PG बुलेटिन में उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन हैं.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जो उम्मीदवार पर्सेंटाइल कम करने के बाद एडमिशन पाने के योग्य हुए हैं, उन्हें नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करना होगा और पीजी काउंसलिंग 2022 के च्वॉइस फिलिंग एमओपी-अप राउंड शेड्यूल के मुताबिक आयोजित किया जाएगा.

यहां चेक करें आधिकारिक नोटिस

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

Advertisement
Advertisement