NEET Result 2022, Top 10 Medical Colleges List in World 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट (NEET) 2022 परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अब अपने नीट रिजल्ट (NEET Result 2022) का इंतजार है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नीट यूजी की आंसर-की जारी करेगा जिसके बाद उम्मीदवारों को आपत्ति (अगर कोई हो) दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा. प्राप्त आपत्ति के आधार पर फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी किया जाएगा.
एनटीए के पिछले पैटर्न को देखा जाए तो नीट यूजी 2022 के रिजल्ट सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है. क्योंकि पिछले साल नीट 2021 एग्जाम 12 सितंबर को आयोजित किया गया था और रिजल्ट 01 नवंबर 2021 को जारी कर दिया गया था. हालांकि एनटीए ने अभी तक नीट 2022 रिजल्ट जारी करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर नजर बनाए रखें. नीट रिजल्ट के बाद मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस शुरू जाएगी. उम्मीदवार देश-विदेश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. आइए जानते हैं दुनिया के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों कौन से हैं, लिस्ट नीचे देख सकते हैं-
Top 10 Medical College List in World 2023: यहां देखें लिस्ट
बता दें कि यह लिस्ट क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings 2023) जून 2022 को जारी की गई थी. जिन्हें कई मैट्रिक्स के आधार पर रैंकिंग मिल है. इनमें एकेडमिक रेप्यूटेशन (40%), एंप्लोयर रेप्यूटेशन (10%), फैकल्टी या स्टूडेंट रेशो (20%), फैकल्टी एप्रीशिएंस (20%), इंटरनेशनल फैकल्टी रेशो (5%) और इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशो (5%) शामिल है.
किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं