NEET SS 2022 Application Correction @nbe.edu.in: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET SS 2022 एप्लिकेशन करेक्शन विंडो आज 08 अगस्त, 2022 को ओपन हो गई है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन, NBE द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर 10 अगस्त तक आवेदन में सुधार का मौका रहेगा. करेक्शन का तरीका और डायरेक्ट एप्लिकेशन लिंक नीचे दिए गए हैं. जो उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं.
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट के बाद आवेदन में सुधार का मौका नहीं मिलेगा. 10 अगस्त तक जमा किए गए फॉर्म ही फाइनल माने जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने फॉर्म में सुधार करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करना होगा.
NEET SS 2022: ऐसे करें करेक्शन
स्टेप 1: उम्मीदवार नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'NEET SS' टैब पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.
स्टेप 3: आपका एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: फॉर्म में करेक्शन करें और जरूरत होने पर सुधार करें.
स्टेप 5: फॉर्म सेव करके सबमिट कर दें.
NEET SS 2022 परीक्षा 01 और 02 सितंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 अगस्त, 2022 को जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर लॉगिन करें और अपने फॉर्म में करेक्शन करें.
अभी लॉगिन करने के लिए यहां क्लिक करें