NEET UG 2022 Answer Key: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडरग्रेजुएट परीक्षा की आंसर-की अब जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, मगर संभव है कि अगले सप्ताह ही उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और आंसर-की जारी कर दी जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर NEET 2022 क्वेश्चन पेपर के सभी सेटों के लिए आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका मिलेगा. छात्रों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद NEET UG 2022 की फाइनल आंसर-की जारी की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लॉगिन कर आंसर-की और रिस्पांस शीट पाने होंगे.
NEET Answer Key 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब आंसर-की डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब नये पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: अब कोड वाइस आंसर-की चेक करें और अपने पास रिस्पांस शीट सेव कर लें.
कैसे होगी रिस्पांस शीट की मार्किंग
मेडिकल प्रवेश परीक्षा के उम्मीदवारों को NEET परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित कट-ऑफ से अधिक स्कोर करना होगा. मार्किंग स्कीम इस प्रकार है-
NEET 2022 Score = (सही उत्तरों की संख्या x 4) - (गलत उत्तरों की संख्या x 1)
NEET UG 2022 परीक्षा रविवार, 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा के दिन 95 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई थी. कुल 18,72,341 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, जिसमें 8,07,541 लड़के, 10,64,791 लड़कियां और 11 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे. परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित 497 शहरों में 3,570 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.