scorecardresearch
 

NEET UG 2022: नीट परीक्षा के रिजल्‍ट जल्‍द, जानें कितने स्‍कोर पर मिलेगी कितनी रैंक

NEET UG 2022 Update: नीट स्‍कोर के आधार पर ही उम्‍मीदवार अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्स में दाखिला पा सकेंगे. सरकारी सीट पर एडमिशन पाने के लिए भी अच्‍छा स्‍कोर बेहद जरूरी है. NEET में गवर्नमेंट कॉलेज की सीटें आमतौर पर 75000 या 85000 रैंक तक ली जाती हैं. हालांकि, इतनी रैंक पाने के लिए कितना स्‍कोर सेफ होगा, इसकी जानकारी यहां देख सकते हैं. 

Advertisement
X
NEET UG 2022 Update:
NEET UG 2022 Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जल्‍द जारी होने वाला है नीट रिजल्‍ट
  • नीट स्‍कोर के आधार पर मिलेगा एडमिशन

NEET UG 2022 Update: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट 2022 का रिजल्‍ट अब जल्‍द घोषित होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA इसी सप्ताह परीक्षा की आंसर की जारी कर सकता है जिसकी मदद से उम्‍मीदवार अपने स्‍कोर की गणना कर सकेंगे. नीट स्‍कोर के आधार पर ही उम्‍मीदवार अपने पसंद के कॉलेज में मेडिकल कोर्स में दाखिला पा सकेंगे. सरकारी सीट पर एडमिशन पाने के लिए भी अच्‍छा स्‍कोर बेहद जरूरी है. NEET में गवर्नमेंट कॉलेज की सीटें आमतौर पर 75000 या 85000 रैंक तक ली जाती हैं. हालांकि, इतनी रैंक पाने के लिए कितना स्‍कोर सेफ होगा, इसकी जानकारी यहां देख सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि कट-ऑफ स्‍कोर हर वर्ष अलग अलग होता है. उम्‍मीदवार अपने पर्सेंटाइल के आधार पर काउंसलिंग राउंड में शामिल होते हैं. स्‍कोर के आधार संभावित रैंक नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं. जानकारी बीते वर्षों की नीट परीक्षा के रिजल्‍ट के आधार पर तैयार की गई है. वास्तविक रिजल्‍ट में स्‍कोर के अनुसार रैंक अलग हो सकती है.

मार्क्स टेंटेटिव रैंक
680-720 1 - 100
650-679 101 - 450
640-649 451 - 900
610-639 901 - 1700
600-609 1701 - 5000
580-599 5001 - 10000
570-579 10001 - 14000
540-569 14001 - 20000
530-539 20001 - 27000
520-529 27001 - 32000
510-519 32001 - 35000
500-509 35001 - 44000


बीते वर्षों के ट्रेंड्स के अनुसार, टॉप मेडिकल गवर्नमेंट कॉलेज की सीटें आमतौर पर ऑल इंडिया कोटा और राज्य कोटा के तहत 1 से 90,000 रैंक तक भरी जाती हैं. 635 से अधिक स्कोर करने वाले स्‍टूडेंट्स टॉप 5000 में रैंक प्राप्त करने और टॉप AIIMS के साथ-साथ भारत के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने की उम्मीद कर सकते हैं. आधिकारिक रिजल्‍ट और कट-ऑफ जल्‍द जारी किए जाएंगे.

Advertisement

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

Advertisement
Advertisement