NEET Counselling 2021: कमिश्नर ऑफ एंट्रेस एग्जाम, CEE Kerala आज (27 नवंबर) NEET Rank Link 2021 जारी करने जा रहा है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, रैंक लिस्ट आज (शनिवार) शाम वेबसाइट पर रिलीज होगी. NEET UG Result 2021 इस वर्ष 01 नवंबर को घोषित किया गया था. परीक्षा में क्वालिफाई उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर विजिट कर नीट मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे. बता दें कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC द्वारा काउंसलिंग डिटेल्स और शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
राज्य से कुल 1,16,010 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस वर्ष रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या में पिछले वर्ष की 1,15,959 की संख्या से मामूली वृद्धि हुई है. राज्य से संबद्ध संस्थानों के तहत क्रमशः MBBS और BDS कोर्सेज़ के लिए लगभग 5000 और 3000 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. काउंसलिंग नोटिफिकेशन जारी होने के बाद लगभग 8 हजार मेडिकल सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू होगी.
NEET Rank List 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे लेटेस्ट नोटिस सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: नोटिस सेक्शन में रैंक लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक pdf स्क्रीन पर खुलेगी, इसे चेक करें और डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रैंक लिस्ट का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.
प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE), केरल कार्यालय ने मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए राज्य कोटा सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की है. सीट अलॉटमेंट पूरी तरह से उम्मीदवारों की रैंक लिस्ट, च्वाइस फिलिंग, सीट की उपलब्धता और आरक्षण के नियमों पर आधारित होगी. कोई भी अन्य अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.