scorecardresearch
 

NEET UG 2022 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग जल्‍द, इन डॉक्‍यूमेंट्स को कर लें तैयार

NEET UG 2022 Counselling: इस साल, 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों में लगभग 91,927 MBBS, 27,698 BDS, 52,720 Ayush सीटें और 603 BVSC और AH सीटें दी जाएंगी. ऑल इंडिया काउंसलिंग की डेट्स जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी.

Advertisement
X
NEET UG 2022 Counselling:
NEET UG 2022 Counselling:

NEET UG 2022 Counselling: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) अब जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) काउंसलिंग की डेट्स की घोषणा करेगी. NEET UG 2022 काउंसलिंग शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि MCC सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों की 15 प्रतिशत और ESIC और AFMC, BHU और AMU की सीटों सहित डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 100 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित करेगा.

Advertisement

इस साल, 612 मेडिकल और 317 डेंटल कॉलेजों में लगभग 91927 MBBS, 27698 BDS, 52720 Ayush सीटें और 603 BVSC और AH सीटें दी जाएंगी. ग्रेजुएट मेडिकल, डेंटल और अन्य कोर्सेज़ में उपलब्ध सीटों के लिए प्रवेश NEET UG 2022 ऑल इंडिया मेरिट लिस्‍ट और नीट स्कोर के माध्यम से किया जाएगा. जो उम्मीदवार AIIMS, JIPMER, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए गए MBSS, BDS कोर्सेज़ में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें MCC की वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

ये है जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स की लिस्‍ट
नीट एडमिट कार्ड, रैंक कार्ड
उम्मीदवार की फोटो
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
योग्यता प्रमाणपत्र (12वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र)
कैटेगरी प्रमाणपत्र (अनारक्षित के अलावा)
चरित्र प्रमाण पत्र
मेडिकल प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/पासपोर्ट/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड)

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 07 सितंबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) के लिए रिजल्‍ट घोषित किया है. NEET UG 2022 परीक्षा में कुल 9,93,069 उम्मीदवारों ने क्‍वालिफाई किया है. किसी भी अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement