NEET UG Counselling 2022: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME), तमिलनाडु ने तमिलनाडु NEET UG 2022 एडमिशन (MBBS/BDS डिग्री कोर्सेज़) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. NEET UG परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाकर आवेदन दर्ज कर सकते हैं और काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विशेष रूप से मैनेजमेंट और सरकारी कोटे के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, और उम्मीदवारों के पास अपने ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए 3 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय है.
Tamilnadu NEET UG Counselling 2022: ऐसे भरें एप्लिकेशन फॉर्म
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'न्यूज' टैब के तहत MBBS और BDS कोर्स के ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे, यहां ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: जरूरी डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फिर पूछे गए डिटेल्स और शैक्षिक योग्यता के साथ फॉर्म भरें.
स्टेप 5: फॉर्म जमा करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के लिए भरा हुआ फॉर्म और फीस रसीद को डाउनलोड कर रख लें.
उम्मीदवारों को 1000 रुपये की फीस के साथ आवेदन जमा करना होगा. फीस ऑनलाइन मोड में जमा कर सकेंगे. उम्मीदवारों की आवेदन के समय 17 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि रैंक लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगी और रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किए जाएंगे. किसी भी अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
अभी रजिस्ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें