scorecardresearch
 

NEET UG 2022: सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए ये थे पिछले वर्ष के कट-ऑफ स्‍कोर

NEET UG 2022 Cut-Off Score: सरकारी कॉलेज में मेडिकल सीट पाने के लिए अच्‍छा नीट स्‍कोर बेहद जरूरी है. टॉप पर्सेंटाइल स्‍कोर करने वाले उम्‍मीदवार ही सरकारी कॉलेज में एडमिशन पा पाते हैं. उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के कट-ऑफ स्‍कोर से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने स्‍कोर पर उन्‍हें सरकारी सीट पर एडमिशन मिल सकता है.

Advertisement
X
NEET UG Cut-Off 2022:
NEET UG Cut-Off 2022:

NEET UG 2022 Cut-Off: ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) परीक्षा अब समाप्त हो गई है. एग्‍जाम का रिजल्‍ट और फाइनल आंसर की 07 सितंबर को जारी की जाएगी. भारत के टॉप सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब संस्थानों की कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए अच्‍छा नीट स्‍कोर बेहद जरूरी है. उम्‍मीदवार पिछले वर्षों के कट-ऑफ स्‍कोर से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने स्‍कोर पर उन्‍हें सरकारी सीट पर एडमिशन मिल सकता है.

Advertisement
मेडिकल कॉलेज NEET 2021 कट-ऑफ (Gen)
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्‍ली 700
VMMC एवं सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली 695
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली 687
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली 690
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ 677
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई 658
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 670
स्टेनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नई 642
पं. भागवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक 678
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली 706
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी 597

अनारक्षित कैटेगरी के लिए NEET परीक्षा में क्‍वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 पर्सेंटाइल होती है. Ph कैटेगरी के लिए यह 45 पर्सेंटाइल थी. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) श्रेणी के लिए कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल निर्धारित है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement