NEET UG 2022 Cut-Off: ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) परीक्षा अब समाप्त हो गई है. एग्जाम का रिजल्ट और फाइनल आंसर की 07 सितंबर को जारी की जाएगी. भारत के टॉप सरकारी कॉलेजों में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार अब संस्थानों की कट-ऑफ का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए अच्छा नीट स्कोर बेहद जरूरी है. उम्मीदवार पिछले वर्षों के कट-ऑफ स्कोर से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने स्कोर पर उन्हें सरकारी सीट पर एडमिशन मिल सकता है.
मेडिकल कॉलेज | NEET 2021 कट-ऑफ (Gen) |
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली | 700 |
VMMC एवं सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली | 695 |
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली | 687 |
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली | 690 |
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चंडीगढ़ | 677 |
सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई | 658 |
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ | 670 |
स्टेनली मेडिकल कॉलेज, चेन्नई | 642 |
पं. भागवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, रोहतक | 678 |
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली | 706 |
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी | 597 |
अनारक्षित कैटेगरी के लिए NEET परीक्षा में क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल 50 पर्सेंटाइल होती है. Ph कैटेगरी के लिए यह 45 पर्सेंटाइल थी. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) श्रेणी के लिए कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल निर्धारित है. किसी भी ताजा अपडेट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.