scorecardresearch
 

निजाम कॉलेज, हैदराबाद

हैदराबाद के निजाम कॉलेज की स्‍थापना सन् 1887 में हुई थी. ये कॉलेज हैदराबाद के बशीर बाग क्षेत्र में स्थित है. ये कॉलेज साउथ इंडिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है.

Advertisement
X
Nizam College
Nizam College

कॉलेज का नाम: निजाम कॉलेज
कॉलेज का विवरण: हैदराबाद के निजाम कॉलेज की स्‍थापना सन् 1887 में हुई थी. ये कॉलेज हैदराबाद के बशीर बाग क्षेत्र में स्थित है. ये कॉलेज साउथ इंडिया के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक है. लगभग साठ सालों तक यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के अधिन रहने के बाद ये कॉलेज सन् 1947 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी के अधिन आ गया था. कॉलेज में 25 फीसदी विदेशी छात्र हैं. ये कॉलेज कॉमर्स और साइंस में में यूजी और पीजी कॉर्स प्रदान करता है. इस कॉलेज को भारत के बेस्ट कॉलेज इंडिया टुडे-नीलसन सर्वेक्षण में 29वां स्थान दिया गया है.

Advertisement

कॉलेज की वेबसाइट: www.nizamcollege.ac.in

एडमिशन फार्म: कॉलेज और वेबसाइट पर उपलब्‍ध होते हैं.

एडमिशन प्रक्रिया: एन्‍ट्रेंस टेस्‍ट और पर्सनल इंटरव्‍यू के आधार पर एडमिशन मिलता है.

निजाम कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
हॉस्‍टल
कैंटीन
फूड कॉर्ट
हेल्‍थ केयर
स्‍पोर्ट्स

निजाम कॉलेज में ये कॉर्स कराए जाते हैं

बैचलर ऑफ कॉमर्स
 बैचलर ऑफ कॉमर्स इन ई-कॉमर्स
मास्‍टर्स ऑफ कॉमर्स

Advertisement
Advertisement